सौंदर्या- सुंबुल को बचाने के चक्कर में बुरा फंसे गौतम विज और साजिद
बिग बॉस में के पिछले एपिसोड में अपने आपको नॉमिनेशन से बचाने के लिए कंटेस्टेंट ने प्राइज मनी ₹2500000 कम कर दिए गए हैं. इस दौरान गौतम ने सुंबुल तौकीर को नॉमिनेशन से बचा लिया. बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए सितारे किसी भी हद तक जाने को तैयार बैठे हैं. नॉमिनेशन से बचने के लिए हर दिन कंटेस्टेंट अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं. इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और सौंदर्या को नॉमिनेट किया गया था. हालांकि बाद में पता चला कि इन तीनों में से कोई भी नॉमिनेट नहीं था लेकिन फिर भी इन लोगों ने अपने को नॉमिनेशन से बचाने के लिए मोटी कीमत चुकाई.

बिग बॉस 16 में बीते दिन पहले तो सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा से सलमान खान ने मुलाकात की। इस दौरान सलमान खान सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा की गलतफहमियां दूर करते दिखे। इसके बाद सलमान खान ने सुंबुल,अर्चना और सौंदर्या से पूछा कि वह किस पर भरोसा करती है. अर्चना गौतम ने प्रियंका चौधरी, सुंबुल ने साजिद खान और सौंदर्या ने गौतम का नाम लिया. सलमान ने प्रियंका चौधरी साजिद खान और गौतम से भी पूछा ताकि वह इन तीनों को बेघर होने से बचा सके. इसके बाद इन तीनों की प्राइस मनी में से 2500000 रुपए दांव पर लगा दिए गए,
प्रियंका चौधरी साजिद खान और गौतम ने बिना देर किए बजर दबाया. इसके बाद शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी जमकर लड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं सौंदर्या ने गौतम की भी क्लास लगाई. शिव का मानना था कि प्राइज मनी के ₹2500000 बचाए जा सकते थे. जिस पर प्रियंका चौधरी शिव ठाकुर के साथ लड़ने लगी. इस दौरान अर्चना गौतम प्रियंका चौधरी की तारीफ करते हुए भी दिखाई दी. अर्चना ने कहा भले ही प्रियंका कैसी भी हो लेकिन उन पर यकीन किया जा सकता है, वह धोखा नहीं देंगी. आज यह बात साबित हो गई है.