सुंबुल तौकीर ने लाइमलाइट में आने के लिए लगाइ तरकीब, सलमान खान हुए नाराज

शुक्रवार के वार में सलमान खान ने शिव ठाकरे के साथ ही सुंबुल तौकीर खान की भी जमकर क्लास लगाई. इस दौरान सलमान ने संभल तौकीर पर शिव और अर्चना की लड़ाई के बीच जबरदस्ती लाईमलाईट बटोरने का आरोप लगाया. कलर्स टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में हर एपिसोड काफी धमाकेदार होता जा रहा है. इसी बीच शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई में सलमान ने अर्चना का बखूबी साथ दिया और शिव ठाकरे को खूब खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं सलमान ने इस बार सुम्बुल तौकीर को भी आड़े हाथ लिया और डांट लगाई.

सुंबुल तौकीर ने लाइमलाइट में आने के लिए लगाइ तरकीब, सलमान खान हुए नाराज
सुंबुल तौकीर ने लाइमलाइट के लिए लगाइ तरकीब

सलमान ने ना सिर्फ सुम्बुल तौकीर को दूसरों की लड़ाई में टांग अड़ाने पर फटकारा बल्कि एक्ट्रेस पर जबरदस्ती पब्लिसिटी का आरोप भी लगाया. बिग बॉस के हाउस में शिव और अर्चना की लड़ाई मे अर्चना ने शिव पर हाथ उठा दिया था और इसके वजह से अर्चना को घर से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि शुक्रवार को सलमान ने सब की पोल खोलते हुए बताया कि शिव ठाकरे ने अर्चना को जबरदस्ती उकसाया था, केवल इतना ही नहीं सलमान ने सुम्बुल तौकीर खान ने भी शिव और अर्चना की लड़ाई में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी. दरअसल शिव और अर्चना की लड़ाई के बीच में सुम्बुल गुस्से में अर्चना के पास गई और जबरदस्ती अपना सिर एक्ट्रेस से टकरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *