सुंबुल तौकीर खान ने नेशनल TV पर की शालीन भनोट की बेइज्जती

सुंबुल तौकीर बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद सुंबुल तौकीर और शालीन में जमकर लड़ाई हो रही है. वही सुंबुल तौकीर शालीन को जवाब देते हुए दिखाई दे रही हैं और उनकी बेइज्जती कर रही हैं और अब अपनी इस बात के लिए सुंबुल तौकीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हो रही हैं. सलमान खान के सबसे ज्यादा विवादित शो बिग बॉस 16 में आए दिन नए धमाल हो रहे हैं. बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें घरवालों ने सदस्यों को गुलाब का फूल देते हुए उन्हें बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. इस प्रक्रिया में सुंबुल तौकीर प्रियंका और गोरी नागोरी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. वही टास्क के बाद सुंबुल तौकीर ने शालीन की जमकर क्लास लगाई.

सुंबुल तौकीर खान ने नेशनल TV पर की शालीन भनोट की बेइज्जती
नेशनल TV पर की शालीन भनोट की बेइज्जती

अब सोशल मीडिया पर सुंबुल तौकीर की काफी तारीफ हो रही है. नॉमिनेशन के दौरान शालीन सारे गुलाब के फूल टीना को देता है और उनको केवल एक फूल दिया, जिस पर सुंबुल तौकीर काफी गुस्सा हो गई.सुंबुल तौकीर के उदास होने के बाद शालीन उन्हें सफाई देने गए और कहा कि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. वह वैसे भी नॉमिनेट नहीं होने वाली थी. इस पर सुंबुल तौकीर ने कहा कि जब बात टीना और सुंबुल तौकीर की आती है तो शालीन की चॉइस टीना ही होती है. वही शालीन सुंबुल तौकीर से कहते हैं कि,” मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं.” इस बात का जवाब देते हुए सुंबुल तौकीर शालीन से कहा फिर भी दोनों आज एक ही जगह पर है.

सुंबुल तौकीर का बीते दिन का अंदाज देखकर फैंस उनकी वाहवाही कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि,” सुंबुल तौकीर शेरनी है और उन्होंने अपनी दहाड़ दिखा दी है.” रुबीना दिलैक के फैनपेज ने भी सुंबुल की तारीफ की और लिखा, “अब सब अपने कदम पीछे खींच लो, क्योंकि सुंबुल यहां राज करने के लिए तैयार है। उसे छूने की भी गलती मत करना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *