78 साल की उम्र में हुई तबस्सुम गोविल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

मशहूर टीवी स्टार और जानी-मानी होस्ट तबस्सुम गोविल 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. इनकी मौत के बाद ही पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तबस्सुम ने काफी दशकों तक टीवी की दुनिया पर राज किया और अपनी अनोखी आवाज से उन्होंने अपने फैंस को अपना दीवाना बनाया. आज वह हमारे बीच नहीं है. 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. तबस्सुम 80 से 90 दशक की बड़ी स्टार थी. अदाकारा ने अपने टीवी शोज से फैंस को काफी इंटरटेन किया. तबस्सुम गोविल के अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग काफी दुखी हो गए हैं इनकी मौत का कारण हार्टअटैक है.

78 साल की उम्र में हुई तबस्सुम गोविल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
हार्ट अटैक से हुई मौत

अदाकारा की मौत की जानकारी देते हुए फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमारी चहेती अदाकारा तब्बसुम गोविल का निधन बीती रात कार्डिक अरेस्ट की वजह से हो गया है। वो हमें अपने प्यारे शोज फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन की कुछ प्यारी यादों के साथ छोड़ गईं। उनकी प्रेयर मीटिंग 21 नवंबर को आर्य समाज में रखी जाएगी। ओम शांति।’ अदाकारा तबस्सुम गोविल ने बचपन से ही फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर बेबी तबस्सुम के नाम से काम किया. बाद में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के बड़े पर्दे पर कदम रखा, जहां वह फेमस स्टार बन गई. वह दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से खास तौर पर मशहूर हो गई थी.

ये दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला बड़ा हिट शो रहा था। ये टीवी सीरियल करीब 21 साल तक चला था। इसके बाद अदाकारा ने साल 2006 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम में भी काम किया था। बाद में साल 2009 में अदाकारा ने लेडिज स्पेशल शो में बतौर जज हिस्सा लिया था। इसके अलावा अदाकारा स्वर्ग, चमेली की शादी, नाचे मयूरी और सुर संगम जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *