Teacher Student Video : स्टूडेंट ने अपनी टीचर को किया KISS, फिर हुआ ये काम..
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट और टीचर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर अपने शैतान स्टूडेंट से नाराज हो जाती है और फिर टीचर को वह मनाने के लिए उनको किस करता है. स्कूल में छोटे बच्चे अधिकतर शैतानी करते रहते हैं और उन पर अपना कंट्रोल बनाने के लिए टीचर अलग अलग तरीके के ट्रिक्स अपनाती रहती हैं.

पहले के जमाने में जब बच्चा शैतानी करता था तो टीचर उसको मारना पीटना शुरू कर देते थे लेकिन यह आज का दौर है और इसमें टीचर अपने स्टूडेंट के साइक्लोजिकल माइंड को पढ़कर उसको अपनी तरह से कंट्रोल में कर लेती है. ऐसी ही एक अनोखी ट्रिक अपनाई एक टीचर ने जो स्कूल में शैतानी करने वाले बच्चों को अपनी तरह से हैंडल करना जानती हैं क्योंकि क्लास में अलग-अलग उम्र के बच्चे होते हैं और उन्हें अलग अलग तरीके से कंट्रोल करना पड़ता है और उनको अपनी बातें समझानी पड़ती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बच्चे को आप एक क्लास रूम में देख सकते हैं जो अपनी टीचर के पास खड़ा हुआ है.
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uz07dvlehb
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) September 12, 2022
टीचर बच्चे से नाराज हो जाती है क्योंकि यह बच्चा क्लास में शैतानी कर रहा होता है. उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती है और सीट पर जाकर बैठ जाती है. बच्चा दौड़ कर उनके पास जाता है और उनको मनाने की कोशिश करता है. टीचर बनाते वक्त बार-बार बोलती है कि मैं नहीं मानूंगी क्योंकि आप हमेशा शैतानी करते हैं. इस पर बच्चा कहता है नहीं अब मैं नहीं करूंगा और बच्चा अपनी मैडम को गाल पर किस कर लेता है.
वह कहता है कि मैं शैतानी नहीं करूंगा पक्का. इस पर मैडम उससे प्रॉमिस करने के लिए कहती हैं और दोबारा न करने के लिए बोलती हैं. क्लास में मौजूद किसी शख्स ने ये विडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.