करण कुंद्रा संग गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रहीं तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. टीवी के सबसे पावरफुल कपल के रूप में देखे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इन दिनों गोवा में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं और वहां से वह अपनी रोमांटिक वीडियोस और फोटोस को अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में तेजस्वी और करण कभी डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं तो कहीं एकांत में बैठकर सनसेट देख रहे हैं।

टीवी के शो नागिन से फेमस होने वाली तेजस्वी प्रकाश आजकल इंटरनेट पर खूब छाई हुई है. वहीं उनके लेटेस्ट वीडियो ने भी काफी धमाल मचा दिया है. इन वीडियोस में दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं और उनका रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी और करण अपने फैंस से हर डेस्टिनेशन पर जाकर हाय करते नजर आ रहे हैं।
उनके इस वीडियो पर उनके चाहने वाले कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,” आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.” वही दूसरों ने लिखा, “आप दोनों हमेशा यूं ही साथ रहे.” दोनों का प्यार बिग बॉस के सीजन 15 से शुरू हुआ था बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद भी दोनों का रिश्ता कायम रहा. फिलहाल दोनों अपनी जिंदगी को काफी अच्छे से इंजॉय कर रहे हैं और करण कुंद्रा का कहना है कि आगे जो होगा वह देखा जाएगा लेकिन अभी अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है.