The Kapil Sharma Show 4 Cast Fees : भारी – भरकम फीस वसूलेंगे कपिल, तो हँसाने का इतना चार्ज करने जा रहे है कॉमेडियंस
The Kapil Sharma Show Cast Fees Per Episode : ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था. लेकिन अब इनका इंतजार ख़त्म हो गया और बहुत ही जल्द ‘ द कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू होने वाला है, वहीं नए सीजन का एलान होते ही ‘शो’ की कास्ट फीस को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

Kapil Sharma : हर बार टीवी जगत का पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो की कास्ट फीस के बारे में काफी चर्चा होती है ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा एक एपीसोड के अच्छे फीस वसूलते है. इस बार नए सीजन में कपिल शर्मा एक एपिसोड का चार्ज बढ़ाते हुए 50 लाख रुपए रखा है लिहाजा एक सीजन में ही ये अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे
Archana Puran Singh : इस पॉपुलर शो में हर हप्ते नए – नए मेहमान आते है लेकिन अर्चना पूरन सिंह पर्मानेंट गेस्ट है. जिनके बिना ये शो पूरा अधूरा सा है, लेकिन अर्चना पूरन सिंह भी हसने के पैसे अच्छे खासे लेती है इस बार वो एक एपिसोड के 10 लाख लें रही है
Sumona Chakraborty : सुमोना चक्रबॉर्ती इस शो के सबसे पहले सदस्य है और इन्हे लोग बहुत पसंद भी करते है इस शो में ये कपिल शर्मा कि पत्नी का भूमिका निभा रही है सुमोना चक्रबर्ती को इस नए सीजन में भी देखा जायेगा रिपोटर्स कि माने तो ये एक एपिसोड के 6-7 लाख रुपए लेती है.
Chandan Prabhakar : chandan प्रभाकर इस शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाते हुए नजर आते है ये भी नए सीजन में अपनी चार्ज बढाकर 7 लाख कर दिए है.
Kiku Sharda : कीकू शारदा इस शो में कभी बंपर तो कभी लच्छा यादव बनकर लोगों को बहुत इंटरटेन करते है ये इस शो में कई सालो हिस्सा बनते आ रहे है तो इस बार भी ये नए सीजन में सबका मनोरंजन करने आएंगे और इनकी फीस भी 5 से 6 लाख है.
आपको बता दें कि ‘कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में कुछ और नए लोग भी हिस्सा बनेंगे जैसे- सिद्धार्थ सागर, सृष्टि रोड़े, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत जी मस्की भी इस बार फैन्स को इंटरटेन करने आएंगे.