गुम है किसी के प्यार में, सीरियल की पाखी हो रही है बुरी तरीके से ट्रोल, लोग बता रहे हैं चुड़ैल
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा आज कल सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हो रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा की कुछ तस्वीरें उनके फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी मे इस समय जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है. जहां विराट सई की जिंदगी को नरक बना रहा है, वही पाखी भी अब अपनी शादी को टूटते हुए देख रही है. पाखी को लग रहा है कि कहीं सई विराट को उससे दूर ना कर दे. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है जिससे वह पूरे इंटरनेट पर छा गई हैं.

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा चुड़ैल के गेटअप में नजर आ रही हैं। अब तस्वीर को देखकर फैंस कह रहे हैं कि इस लुक में ऐश्वर्या शर्मा पहचान में नहीं आ रही है. इन तस्वीरों को शेयर करके ऐश्वर्या शर्मा को लोग खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं और अब लोग उनको सच की चुड़ैल भी बता रहे हैं क्योंकि नाटक की वजह से लोग उनको नफरत की नजर से देखने लगे हैं और अब यह नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इन दिनों ऐश्वर्या शर्माअपने एक्सप्रेशन की वजह से भी काफी ट्रोल हो रही है. लोगों को का कहना है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है और उन्हें जाकर पहले एक्टिंग सीखनी चाहिए.
अब यह तो हर कोई जानता है कि लोग ऐश्वर्या को नील भट्ट के साथ नहीं देखना चाहते हैं. इस वजह से एश्वर्या और नील भट्ट अक्सर ट्रोल होते रहते हैं. बहराल सीरियल में आगे दिखाया जा रहा है कि खुद को जेल से बाहर निकालने के लिए सई पुलिस पर ही बंदूक तान देती है. जेल से बाहर आते ही सई पाखी के घर पहुंच जाती है. विराट का परिवार सवि को अपनाने से इंकार कर देता है लेकिन विराट किसी की नहीं सुनता है और सबको उसकी जिद्द के आगे झुकना पड़ता है. जल्द ही DIG विराट के खिलाफ मोर्चा खोलने वाला है। DIG की मदद से सई सवि को हासिल करेगी।