देखिए अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड पाखी बरखा को देगी मुंहतोड़ जवाब

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा पाखी को नीचा दिखाने के लिए अपनी सहेलियों को बुलाती है लेकिन उसका प्लान उल्टा पड़ जाता है. वही अनुपमा अपनी बेटी को संस्कार सिखाती है. स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल अनुपमा आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं.वहीं पाखी अपनी शादी के लिए ग्रैंड शादी की डिमांड करती है लेकिन अनुपमा उसका मुंह बंद करवा देती है. वहीं कॉलेज में अनुपमा को स्टार मिलता है जिसे पाकर वो खुश होती है.लेकिन अनुपमा में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड पाखी बरखा को देगी मुंहतोड़ जवाब
पाखी बरखा को देगी मुंहतोड़ जवाब

आगे दिखाया गया है कि पाखी को नीचा दिखाने के लिए बरखा षड्यंत्र रचती है और पाखी को अनुपमा की बेटी कहती है लेकिन पाखी उल्टा बरखा पर ही पलटवार कर देती है, वह बताती है कि वह अधिक की पत्नी है. जिस पर बरखा उसकी बेज्जती कर देती है और कहती है कि,” इसने मेरे भाई से सिर्फ पैसों के लिए शादी की है. इस पर पाखी चुप नहीं रहती और कहती है कि इनका खुद का बिजनेस अमेरिका में ठप पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से यह लोग अनुज कपाड़िया के पास आए हैं और उनके घर को अपना बता रहे हैं.”

आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमाऔर अनुज जैसे वहां आते हैं, बरखा उनके सामने पाखी की बदतमीजी बयां करती है. वही पाखी भी कहती है कि,” मेरा मानना है जो बदतमीजी करें, उसके साथ डबल बदतमीजी करनी चाहिए”. जिस पर अनुपमा पाखी से कहती है फिर तो तुझे 3 चाटे पड़ने चाहिए. पाखी के लिए अधिक बरखा से बहस करता है लेकिन अनुपमा उसे भी टोक देती है और कहती है कि जिस बहन ने तुम्हें पाला शादी के बाद तुम उसे भूल गए. वही अनुपमा सीरियल में अब किंजल और परी की भी वापसी हो चुकी है. शादी की तैयारियों के बीच दोनों शाह हाउस में वापस आ जाते हैं. जिन्हें देखकर सब के चेहरे खिल उठते हैं.

हालांकि किंजल तोषू से बात नहीं करती है. वही वनराज भी अपने सारे गम भूल कर अपनी पोती को गोद में ले लेता है. वही आगे अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बरखा हीरे का हार दिखाकर पाखी को लालच देती है. वही पाखी अपनी मां से जाकर इस बारे में लड़ती है. जिसके साथ ही पाखी अपनी मां से कहती है, “आप मानो या ना मानो, लेकिन मैं खुद को कपाड़िया फैमिली की बहू मानती हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *