‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में वापस लौटेंगे ये दो किरदार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में बीते दिनों सुनने को मिला के अक्षरा और अभिमन्यु फिर से अलग हो जाएंगे. अब वही शो मे पुराने दो किरदारों की भी वापसी होने वाली है. जो अक्षरा और अभिमन्यु के जिंदगी में नया मोड़ लेकर आएंगे. स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मे कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. कई सालों से यह शो सभी का दिल जीत रहा है. अब आगे सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीते दिनों में खबरें आ रही हैं कि यह दोनों फिर से अलग हो जाएंगे और अक्षरा मां बनेंगी. वहीं इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर एक और नया टर्न सुनाई दे रहा है.

प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुराने दो किरदार वापस आ रहे हैं. यह किरदार नायरा और कार्तिक नहीं लेकिन शो में वापसी करने वाले किरदारों के बारे में सुनकर लोगों के बीच में क्यूरिसिटी बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति और नक्श की वापसी हो सकती है वह नायरा और कार्तिक की बेटी अक्षरा की जिंदगी में उथल-पुथल को संभालने के लिए आएगी. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर माना जा रहा है कि शो में अभिमन्यु अक्षरा के लिए सरप्राइस प्लान करता है लेकिन अपने मायके की मुसीबतों के कारण पर वक्त पर नहीं पहुंच पाती है.
अक्षरा की इस बात से मंजरी नाराज हो जाती है. वही खबरों के मुताबिक अक्षरा जल्दी मां बनने वाली हैं. अक्षरा को यह बात अभिमन्यु से अलग होने के बाद पता चलेगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले इस ट्विस्ट को लेकर फैंस खास खुश नहीं हैं। उन्होंने मेकर्स से शो की स्टोरी लाइन तक बदलने की मांग की थी। क्योंकि उनका मानना है कि मेकर्स नायरा और कार्तिक की कहानियां दोहरा रहे हैं।