झलक दिखलाजा 10 के फिनाले में पहुंचा टीवी का ये हैंडसम मुंडा,देखती रह गईं रुबीना दिलैक
टीवी के जाने-माने एक्टर गशमीर महाजनी झलक दिखलाजा 10 में फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं. इस खबर ने गशमीर महाजनी के फैन को खुश कर दिया है और उनके फैंस खुशी के मारे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. गश्मीर लगातार अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.झलक दिखलाजा10 के जरिए टीवी सितारे अपने डांस का हुनर अपने फैंस को दिखा रहे हैं और इस डांस को सीखने के लिए सितारे जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. अब झलक दिखलाजा 10 को लेकर एक बड़ी खबर बाहर आ रही है. खबर में बताया जा रहा है कि झलक दिखलाजा10 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है जो है.

टीवी के एक्टर गश्मीर महाजनी को जो कि झलक दिखलाजा 10 के फिनाले में पहुंचने वाले पहले सितारे बन गए हैं।झलक दिखलाजा अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में रिपोर्ट की मानें तो झलक दिखलाजा के मंच पर गशमीर महाजनी ने अपने डांस के दम पर गोल्डन चेयर हासिल कर ली है वहीं दूसरी तरफ रुबीना दिलैक, सृति झा जैसे सितारे झलक दिखला जा में बने रहने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. बीते हफ्ते रुबीना दिलाइक, सृति झा के डांस ने जजों का दिल जीत लिया था। हालांकि ये दोनों हसीनाएं चाहकर भी गश्मीर महाजनी की बराबरी नहीं कर सकीं।
वैसे बीते कुछ समय में कई सितारों ने झलक दिखलाजा का साथ भी छोड़ दिया. जिसमें सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने झलक दिखलाजा से निकलने का फैसला किया. उसके बाद पारस करनावत में भी चोट लगने के कारण इस शो को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा अमृता खानविलकर भी झलक दिखलाजा 10 से आउट हो चुकी हैं।आने वाले हफ्ते में झलक दिखलाजा 10 के सेट पर करण जौहर नही नजर आएंगे। शो में करण जौहर की जगह टैरेंस टीवी सितारों को जज करने वाले हैं। काम में व्यस्त होने की वजह से करण जौहर इस हफ्ते झलक दिखलाजा 10 की शूटिंग नहीं कर पाएंगे।