पारस कलनावत को भूल आगे बढ़ीं उर्फी जावेद, इस कंटेस्टेंट से हुआ प्यार
सनी लियोनी का शो मे इन दिनों काफी विवाद हो रहे हैं जब से उसमें उर्फी जावेद की एंट्री हुई है तब से कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है । सनी लियोनी इन दिनों टीवी शो स्पिलट्सविला को होस्ट कर रही है। इस शो कुछ ने कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बार शो के मेकर्स ने एक अलग कांसेप्ट लेकर लोगों के बीच आए है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। अभी हाल ही में शो में उर्फी जावेद ने शो में एंट्री की है। जिसके बाद से सनी लियोनी का ये शो काफी चर्चा में आ गया है। उर्फी जावेद ने शो में आते ही बवाल मचा दिया है और यहां तक उन्होंने उनको गाली भी दे डाली है. अब उर्फी जावेदने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद यह शो एक बार चर्चा में आ गया है.

एमटीवी का शो स्पिलट्सविला 14 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इस शो को होस्ट कर रहे है। लेकिन स्पिलट्सविला 14 सुर्खियों में तब आया जब उर्फी जावेद की शो में एंट्री हुई।उर्फी जावेद ने आते ही गदर मचा दिया। अब उर्फी जावेद से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है।उर्फी जावेद टीवी एक्टर पारस कलनावत की गर्लफ्रेंड रही हैं। अब दोनों के ब्रेकअप हो गया है
।कशिश ठाकुर एक जाना-माना नाम है। वो टीवी शो रोडीज एक्ट्रीम के विनर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार उर्फी जावेद के कशिश ठाकुर के प्यार में पड़ गए हैं. अब शो मे उर्फी जावेद कशिश ठाकुर को मनाने की सारी कोशिशें कर रही हैं.उर्फी जावेदने कहा मैंने तो बोल दिया, अब तुम्हारी बारी है। इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने कशिश ठाकुर से ये भी कह डाला की वो उनकी मां को भी मना लेंगी।