“गुम है किसी के प्यार में ” का अपकमिंग एपिसोड विनायक ने जीती रेस, आखिर क्यों ट्रोल हो रहा है यह सीरियल
टीवी शो “गुम है किसी के प्यार में” के मेकर्स जहां एक और शो की टीआरपी को लेकर खुश हैं, तो वहीं उनकी और भी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.शो ट्विस्ट की वजह से काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.लेकिन अब यह सीरियल ट्रोल भी होने लगा है. आखिर क्या वजह है, इस सीरियल के ट्रोल होने की?? आखिर मेकर्स क्या चाहते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स का क्या है रिएक्शन?? आपको आगे बताते हैं.

दरअसल “गुम है किसी के प्यार में” आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक रेस में जीत गया है. इसके बाद विराट का परिवार काफी खुश हो जाता है और सभी लोग जश्न मनाने लगते हैं और इस पल को सभी सेलिब्रेट करते हैं. यही नहीं परिवार के सभी लोग विनायक के ठीक होने का क्रेडिट विराट और पाखी को देते हैं. वहीं दूसरी ओर विराट सई को सवि से अलग करने की तैयारी में लगा हुआ है.
इसके साथ ही साथ विराट अपने काम को अंजाम देने के लिए सई को जेल भी भेज देता है. मेकर्स के बदलाव की वजह से शो में जो टर्न आया है, वह यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में नील भट्ट के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या शर्मा को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. शो को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. लोग कह रहे हैं कि किसी को सई का दर्द नहीं नजर आ रहा है और सभी परिवार वाले खुशियां मना रहे हैं. सभी लोग सई की जिंदगी नर्क बनाने में लगे हुए हैं.