विराट सई पर झाड़ेगा अपनी दादागिरी, वही जगताप पुलिस को बनाएगा बेवकूफ

सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि विराट को खूब तंग करती है. वहीं दूसरी तरफ सई एक नया कदम उठाती है. सीरियलगुम है किसी के प्यार में की कहानी में लगातार नए-नए मोड़ आ रहे हैं और इसकी कहानी उलझती जा रही है. विराट ने सई की जिंदगी बर्बाद कर दी है. वही सई सवि का साथ नहीं छोड़ती है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि सई बंदूक की नोक पर थाने से भाग जाती है. वही वह बाहर आते ही सबसे पहले सवि से मिलने जाती है. इसी बीच जगताप सई की मदद करता है. जगताप को पता चलता है कि सई जेल से भाग गई है. इसके बाद इस सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी और दिलचस्प मोड़ लेने वाली है.

विराट सई पर झाड़ेगा अपनी दादागिरी, वही जगताप पुलिस को बनाएगा बेवकूफ
विराट सई पर झाड़ेगा अपनी दादागिरी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस सई की तलाश में निकल पड़ती है वहीं जगताप पुलिस को गुमराह करता है. ऐसे में पुलिस जगताप को भी अरेस्टर कर लेती है ।टीवी के गलियारे की मानें तो जल्द ही सई अपनी बेटी से मिलने वाली है। सई के बिना सवि नाश्ता करने से इनकार कर देगी। ऐसे में अश्विनी सवि को मनाती है. अश्विनी एक मां की तरह सभी को संभालती है. दूसरी तरफ थाने से बाहर आते ही सीधा सई अपनी बेटी के पास पहुंच जाती है और वह अपनी बेटी को गले लगा कर बहुत रोती है.

भवानी दावा करती है कि पाखी अपने हाथों से अपने रिश्ते बर्बाद कर रही है. वही भवानी सबके सामने कहती है कि सवि का डीएनए टेस्ट करवाना होगा और कहती है कि अगर सवि विराट की बेटी निकली तो वह उसे अपना लेगी.दूसरी तरफ सई विराट को सवि से नहीं मिलने देगी। विराट जबरदस्ती सई के पास पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *