देखिए अनुपमा सीरियल में क्या आ रहा है नया मोड़, बरखा का हो गया है प्लान फेल
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.शो के मेकर इस सीरियल को एक छत्र टीआरपी में देखने के लिए भर भर के ट्विस्ट ला रहे हैं. जिसके बाद इसका टीआरपी लेवल बढ़ता ही जा रहा है. वही सीरियल को टक्कर देने के लिए “गुम है किसी के प्यार में” सीरियल भी कतार में है. इस हफ्ते दोनों को बराबरी पर रखा गया. ऐसे में मेकर अनुपमा की टीआरपी को बनाए रखने के लिए रोज नए-नए ड्रामे क्रिएट कर रहे है. अभी आपने देखा था कि अधिक, पाखी को गृह प्रवेश कराता है और दूसरी ओर पाखी की चिंता में अनुपमा परेशान हो जाती है.

बरखा का आईडिया हुआ फ्लॉप
सीरियल में दिखाया जा रहा था कि बरखा अधिक को एक्सपोज करने की कोशिश करती है और उससे यह उगलवाने की कोशिश करती है जो वह रिकॉर्ड करती है और अधिक से कहती है बोल, “तूने पाखी से शादी करके उसका यूज़ किया है और उसका इस्तेमाल करना चाहता है.” वही एक ही बात को बार-बार सुनकर वह इस बात को मान जाता है लेकिन इसके बाद ही ट्विस्ट आता है। अधिक को बरखा की बातें रिकॉर्ड करने वाली बात पता चल जाती है और इसके बाद वह मोबाइल लेकर कहता है – ‘मैं आप ही का भाई हूं और आपकी हर चीज से वाकिफ हूं.
पाखी और अधिक की शादी के लिए मान गया पूरा परिवार
अनुपमा में आगे दिखाते हैं कि पाखी और अधिक की शादी कैसे हुई थी. इसके बाद कितना कुछ ड्रामा हुआ लेकिन अब उनकी पूरी फैमिली इस शादी के लिए तैयार हो गई है इसके बाद अनुपमा कहती है कि यह शादी शाह हाउस से होगी लेकिन पाखी अनुपमा की बात को नहीं मानती है. और किसी बड़े होटल में शादी करने के लिए कहती है और कहती है कि शादी का दिन लड़की के लिए बहुत बड़ा होता है और यह मेरी आखिरी जिद्द है. पाखी की यह जिद देखकर अनुपमा ताने मारते हुए कहती है भागने से पहले तो यह नहीं सोचा था.
Source:hindustan