शूटिंग करते हुए सेट पर ही सो गया विनायक, पाखी और विराट की छूटी हंसी
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. इस टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान विनायक सेट पर ही सो गया है जिसका प्यारा सा वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. स्टार प्लस पर आने वाला शो सीरियल गुम है किसी के प्यार में में इन दिनों टीआरपी में नंबर वन पर आ गया है. शो में विराट पाखी और सई की जिंदगी में आए दिन कोई ना कोई खलबली मची रहती है. टीवी सीरियल की कहानी के चलते यह सीरियल लगातार चर्चा में बना हुआ है.

हाल ही में पाखी यानि ऐश्वर्या शर्मा और विराट यानी नील भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अपने ऑनस्क्रीन बेटे विनायक यानी तन्मय ऋषि की वीडियो शूट की है जो शूटिंग के दौरान ही सेट पर सो गया. इस प्यारे से वीडियो में विनायक को नींद में सोता हुआ देखकर फैंस भी हंस रहे हैं जबकि खुद ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट यह वीडियो बनाते वक्त जमकर हंस रहे हैं. टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में चिल्ड्रंस डे के दिन यह वीडियो शेयर किया गया है ये एक थ्रोबैक वीडियो है। जिसमें दोनों सितारे अपने नन्हें ऑनस्क्रीन बेटे विनायक को सोता देख खुशी से झूम रहे हैं।
इधर, सुनने में आया है कि टीवी सीरियल में जल्दी ही सम्राट की एंट्री होने वाली है। दरअसल इस शो में सम्राट की मौत के बाद पाखी और विराट की शादी हो जाती है विराट और पाखी शादी के बाद अपने बेटे विनायक के साथ जिंदगी जी रहे होते हैं तभी उनकी जिंदगी में फिर से सई की एंट्री हो जाती है और उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है. ऐसे में अब इस शो में इन तीनों की जिंदगी किस करवट मोड़ लेगी। इस पर हर किसी की नजर है।